छठे सत्र से पहले ही पूरा हुआ 24 विधायकों के 100 सवालों का कोटा, इस बार नहीं पूछ सकेंगे प्रश्न

By: Ankur Fri, 27 Aug 2021 09:14:58

छठे सत्र से पहले ही पूरा हुआ 24 विधायकों के 100 सवालों का कोटा, इस बार नहीं पूछ सकेंगे प्रश्न

विधानसभा में विधायक प्रश्न उठाते हैं जिसपर सरकार को जवाब देना होता हैं। सदन में एक सत्र में एक सदस्य 40 तारांकित और 60 अतारांकित सवाल ही लगा सकता है। विधानसभा के छठे सत्र में सबसे ज्यादा सवाल पूछने का नुकसान उन विधायकाें काे हाे गया है जिनका 100 सवाल पूछने का काेटा पूरा हाे गया है। ऐसे विधायकाें की संख्या करीब 24 के आसपास है। ऐसे में सदन में ज्यादा सवाल लगाने से सक्रिय रहने वाले सदस्य जिन्होंने अपने सवालों का कोटा पूरा कर लिया है वे इस सत्र में सवालों से वंचित रहने वाले हैं। जिन सदस्यों के कुल 100 सवाल लग चुके हैं उनके इस सत्र में सवालों को विधानसभा सचिवालय स्वीकार नहीं करेगा। वहीं करीब डेढ़ साै विधायक ऐसे हैं जिन्हें पिछली बार तय काेटे के 100 सवाल नहीं पूछने का फायदा इस बार होगा हाेगा। वे सवाल पूछ सकेंगे। इसमें सबसे ज्यादा कांग्रेसी विधायक हैं।

बीजेपी के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि विधानसभा की इस व्यवस्था का असर ये पड़ेगा कि सक्रिय विधायक निष्क्रिय हाे जाएंगे। यह कांग्रेस की एक साेची समझी साजिश का पार्ट है, क्योंकि इसका असर सबसे ज्यादा बीजेपी पर पड़ा है। वहीं विधायक वासुदेव देवनानी व पार्टी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि छह महीने में इतना कुछ घट जाता है कि जनता से जुड़े सवाल करना जरूरी हाेता है। सत्र की आड़ में ऐसे सक्रिय सदस्यों को सवाल लगाने की अनुमति नहीं देना उनके साथ अन्याय है। सक्रियता अभिशाप हो गई है।

अमृत लाल मीणा, अविनाश गहलोत, इंदिरा, गोपीचंद मीणा, चंद्रकांता मेघवाल, जोराराम कुमावत, धर्म नारायण जोशी, नारायण सिंह देवल, प्रताप सिंह सिंघवी, फूलसिंह मीणा, बलजीत यादव, बिहारीलाल बिश्नोई, भरत सिंह कुंदनपुर, मदन प्रजापत, राजेंद्र राठौड़, रामलाल मीणा, लक्ष्मण मीणा, वासुदेव देवनानी, शंकर सिंह रावत, शकुंतला रावत, सतीश पूनिया, सुमित गोदारा, सुरेश टांक, हमीर सिंह भायल इस सत्र में सवाल नहीं लगा पाएंगे। बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा 99 सवाल तारांकित और अतारांकित पूछ चुके हैं। ऐसे में वे सिर्फ एक सवाल ही सदन में पूछ पाएंगे।

ये भी पढ़े :

# काबुल हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- इन धमाकों को कभी नहीं भूलेंगे, हमलावरों को ढूंढ़-ढूंढ़ कर मारेंगे

# राजस्थान : इस तरह कैसे मिलेगा जल्दी न्याय! लोअर कोर्ट में 19.48 लाख केस पेंडिंग लेकिन 99 कोर्ट के पास भवन ही नहीं

# ISIS के खुरासान ग्रुप ने ली काबुल एयरपोर्ट पर हुए 2 फिदायीन हमलों की जिम्मेदारी, 80 लोगों की मौत

# राजस्थान में कोरोना की सुखद स्थिति, बीते दिन आए देश में सबसे कम सिर्फ 3 नए मामले

# अमेरिका ने जारी किया अलर्ट, काबुल एयरपोर्ट पर कार बम ब्लास्ट कर सकते है आतंकी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com